Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश  के मथुरा जिले (Mathura district)  में प्रशासन ने श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Thakur Shri Bankey Bihari Temple) में भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ से सबक लिया. इसके चलते प्रशासन ने राधा अष्टमी के पर्व को लेकर बरसाना (Barsana) में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए हैं और दोगुना पुलिस बल तैनात करने की योजना बनाई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


गौरतलब है कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 19 अगस्त की रात ठाकुर जी के महाभिषेक के बाद मंगला आरती के दौरान देवता के दर्शन करने के लिए  भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की कुचलकर मौत हो गयी थी और सात अन्य घायल हो गये थे.


 पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी


जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि जिला प्रशासन बरसाना में राधाष्टमी मेले के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.  इसलिए इस बार पहले की तुलना में दुगना पुलिस बल तैनात किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए कस्बे सहित पूरे मेला क्षेत्र को छह जोन और 16 अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है. दोनों अधिकारियों के मुताबिक, जोन की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की होगी. जबकि सेक्टर का प्रभार उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी के पास होगा.


पहिया, चौपहिया या बड़ा वाहन का मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं 


उन्होंने बताया कि दम घुटने व भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ को हर हाल में चलायमान रखा जाएगा और राधारानी के अभिषेक के कई एलईडी स्क्रीन पर लाइव दर्शन भी कराए जाएंगे. इससे जो श्रद्धालु भीड़ के बीच न जाकर अपने स्थान पर ही आसानी से दर्शन करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकें.वहीं, पुलिस अधीक्षक के अनुसार, राधाष्टमी के अवसर पर कोई भी तिपहिया, चौपहिया या बड़ा वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी वाहनों को कस्बे के प्रवेश मार्गों के किनारे बनाए गए 35 पार्किंग स्थलों पर खड़ा किया जा सकता है. इस बार तीन पार्किंग अतिरिक्त रूप से स्थापित की गई हैं


गौरतलब  है कि वर्ष 2012 और 2013 में राधाष्टमी के अवसर पर बरसाना के लाडिली जी मंदिर में दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के बीच  धक्का-मुक्की के बाद जिला प्रशासन को काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था. इन घटनाओं में दो महिलाओं समेत कुल तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ेंः


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में ASI के सर्वे पर रोक, 12 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई


Bullet Rani News: गाजियाबाद में गिरफ्तार हुई 'बुलेट रानी', लेकिन इस बार स्‍टंट नहीं है वजह, जानें पूरा मामला