जालौन: विश्व दिव्यांग दिवस पर गुरुवार को जालौन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर उरई में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को ट्राई साइकिलों और उपकरणों का वितरण कालपी विधायक नरेंद्र सिंह के जरिए किया गया. विकलांगता के शिकार लोगों को जब ट्राई साइकिल मिली तो उनके चेहरे खिल उठे और लगा कि वे भी अपनी कार्यों को अब बिना कठिनाई के पूरा कर सकेंगे.


योजनाएं चला रही है सरकार
शासन की मंशा के अनुरूप जिलेवार सूची बनाकर दिव्यांगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास सरकार की तरफ से किया जा रहा है. उपेक्षित दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की तरफ से कई योजनाएं चला रही है. दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए विभाग द्वारा कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, ट्राई साइकिल, बैसाखी जैसे उपकरण वितरित किये गए हैं.


पुण्य का कार्य है
कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि ये सरकार का एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है. इसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें, व्हील चेयर, कान की मशीनें, बैसाखियां और अन्य उपकरण वितरित किये जा रहे हैं. जिले वार सूची बनाकर दिव्यांगों को लाभ पहुंचाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है, साथ ही 130 ट्राई साइकिलें वितरण के लिए लायी गयी हैं. इन ट्राई साइकिलों को तीन साल में पुरानी हो जाने पर बदल दिया जायेगा. साथ ही 15 व्हील चेयर, 20 कान की मशीनें, 25 स्टिक, 100 बैसाखियां वितरित की जाएंगी.



ये भी पढ़ें:



कानपुर: तालाबों की जमीनों पर भू-माफियाओं ने कर रखा है कब्जा, सिर्फ कागजों पर ही हो रही है कार्रवाई


यूपी पंचायत चुनाव में प्रियंका गांधी की मेहनत का होगा लिटमस टेस्ट