एक बार फिर रवीना टंडन बनी नानी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी छाया ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है और रवीना टंडन एक बार फिर नानी बन गई हैं।
मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। 90 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस रवीना टंडन एक बार फिर नानी बन गई हैं। बहुत से लोगो को नहीं पता की उन्होंने 20 साल की उम्र में दो लड़कियों यानि छैया और पूजा को गोद लिया था। पूजा की उम्र उस वक्त 11 साल की थी और छाया उस समय 8 साल की थीं। रवीना ने हमेशा ही मां के तौर पर अपनी जिम्मेदारी समझी। बेटियों को पढाया-लिखाया और उनकी शादी भी करवाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी छाया ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है और रवीना टंडन एक बार फिर नानी बन गई हैं। रवीना टंडन बच्चे को घर लेकर भी आ चुकी हैं। रवीना टंडन ने बच्चे के घर पर आने की खुशी में पूजा रखी थी।
View this post on Instagram
रवीना टंडन ने बच्चे को घर लाने के बाद कुछ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किए। रवीना ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, Thanking the pantheon almighty. The baby comes home
View this post on InstagramThe power of #prathna Thanking the almighty sincerely,since then to now
View this post on InstagramMe and my brood ! My baby’s baby! Countdown has begun !!️️ @officialrashathadani
इससे पहले हाल ही में रवीना टंडन ने अपनी बेटी छाया के लिए बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की थी और बेबी शावर की कुछ फोटो इंटरनेट पर खूब जमकर वायरल हुई थी। अपनी बेटी की बेबी शॉवर पार्टी में रवीना टंडन काफी खुश दिख रही थी। रवीना टंडन बेबी शावर पार्टी में प्रिंटेड टॉप और ट्राउजर पहने बेहद खूबसूरत नज़र आई थीं।
View this post on InstagramWarning - Horribly embarrassingly corny, putting it up against all advice ! Kabhi gussa kabhi pyaar
2004 में रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी की थी। दोनों की एक बेटी रशा और बेटा रनबीर है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन इन दिनों डांस रिएलिटी शो नच बलिए में बतौर जज नजर आ रही हैं। जिसे सलमान खान द्वारा निर्मित किया जा रहा है। ये एक सुपरहिट शो है।