नोएडा, एजेंसी। एक किशोर को कथित तौर पर अगवा कर नहर में डुबोने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना फेस- दो के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर 93 में रहने वाला 17 वर्षीय सुजीत जून माह में घर से लापता हो गया था। सुजीत की मां गीता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने सुजीत के अपहरण के मामले में नामजद अन्नू व एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि इनका तीसरा साथी शेखर फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला कि सुजीत व तीन अन्य युवक जून माह में एक साथ कैब से बिलासपुर के पास नहर में नहाने के लिए गए थे। नहर में नहाते वक्त सुजीत की डूबकर मौत हो गई। उसके साथ गए तीनों युवक इस घटना से घबरा गए, तथा मृतक के कपड़े आदि छुपाकर वहां से भाग गए।


पुंडिर ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात फेस-2 थाना पुलिस को जानकारी मिली कि सुजीत का शव ककौड़ थाना पुलिस को मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार करा दिया। यह बात उसके परिजनों को बताई गई।


इस बात से आक्रोशित उसके परिजनों ने घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को, लेकर सेक्टर 93 के पास विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में वांछित शेखर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में धारा 363, 304 ए, तथा 201 के तहत कार्रवाई कर रही है।