संभल. यूपी के संभल जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई है. फायरिंग में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने घायल बदमाश से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किया गया बदमाश गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी है.


बतादें कि संभल सदर कोतवाली के प्रभारी अमित कुमार पुलिसकर्मियों के साथ चंदौसी रोड पर भवानीपुर पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस को देखकर बाइक गांव की तरफ दौड़ा दी. शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों का पीछा किया तो कुछ ही दूरी पर जाकर बाइक फिसल गई और युवक जंगल में छुप गए. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी. इसी बीच कई थानों का पुलिस बल लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल और सीओ अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलीबारी में एक बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस ने आनन-फानन में बदमाश को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उपचार के लिए घायल बदमाश और सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया.


एक बदमाश फरार
मुठभेड़ होने की जानकारी मिलते ही एसपी यमुना प्रसाद भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश के पास से एक तमंचा व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. हालांकि मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें:



Vikas Dubey Encounter: सुप्रीम कोर्ट ने जांच आयोग के सदस्यों को बदलने के लिए दायर याचिका की खारिज


बहराइच में नाबालिग लड़कों ने ढाई साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज