मेरठ, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस की गोलीबारी में कुख्यात अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर घायल हो गया है। घायल शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। वहीं, बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बतादें कि पुलिस की टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो भागने लगे। इसी दौरान बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश को गोली लग गई और वो घायल हो गया।
वहीं, बाइक पर सवार दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों के रास्ते से भागने में कामयाब रहा। इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घायल बदमाश की पहचान मेरठ निवासी करनैल के रूप में हुई है। करनैल पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, करनैल ने रुड़की जल के जेलर को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने उसके पास से बाइक और पांच तमंचे बरामद किए हैं।