Encounter in Ghaziabad: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच भिड़ंत, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, दूसरा साथी फरार
Ghaziabad में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई Encounter में एक शातिर अपराधी पकड़ा गया है. जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![Encounter in Ghaziabad: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच भिड़ंत, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, दूसरा साथी फरार One criminal arrested in Police encounter in Ghaziabad ann Encounter in Ghaziabad: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच भिड़ंत, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, दूसरा साथी फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/425b1d8abe1b7e079107a93e74658db1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र (Loni Police Station) के अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच (Encounter) हुई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
चेकिंग अभियान के दौरान हुई भिड़ंत
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि, देर शाम लोनी थाना पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. अचानक ही एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने बाइक रोकने के बजाय बाइक को भगाना शुरू कर दिया. उधर पुलिस पार्टी ने भी दोनों का पीछा किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस ने दोनों को घेर लिया. लेकिन जब दोनों युवकों ने अपने आप को घिरता हुआ देखा तो पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी.
बाइक, तमंचा और लूट का मौबाइल बरामद
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा भी गोली चलाई गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लगी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान दिलवर पुत्र इरशाद निवासी अशोक विहार लोनी के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि, वह शातिर किस्म का बदमाश है. आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि, फरार हुए इसके साथी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, एक लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: क्या चाचा शिवपाल के साथ गठबंधन करेंगे अखिलेश यादव? सपा प्रमुख ने खुद दिया जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)