गाजियाबाद, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाशों को अपने शिकंजे में ले लिया है। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्त में आए बदमाश के खिलाफ लूट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
दरअसल, ईकोटेक 3 के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार वहां से भागने लगा। पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी। पुलिस की गोली से बदमाश तरुण घायल हो गया। तरुण पर गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि तरुण नसान स्थान पर अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। पुलिस इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। कुछ दिन पहले ही ग्रेनो वेस्ट में गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।