मुजफ्फरनगर: यूपी के पश्चिमी हिस्से में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. सहारनपुर के बाद अब मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है. हालांकि मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं.


ये मुठभेड़ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुड़की रोड़ स्थित गांव बामनहेड़ी के पास हुई है. दरअसल, गुरुवार को पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोकने का इशारा. पुलिस को देखकर संदिग्ध बाइक भगाने लगे और फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया और उन्हें एसएसके इंटर कॉलेज के पास घेर लिया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगलों में कॉम्बिंग की, लेकिन हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी.


वही, घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश की पहचान आस मोहम्मद के रूप में हुई है, जो थाना सिविल लाइन क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. आस मोहम्मद पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास और गौकशी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. आस मोहम्मद पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.


ये भी पढ़ें:


बांदा: दुबई से लौटे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस