सहारनपुर: पश्चिमी यूपी में बदमाशों पर लगातार पुलिस का कहर जारी है. लगातार हो रही मुठभेड़ में शातिर बदमाश दबोचे जा रहे हैं. नगर कोतवाली क्षेत्र में भी मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल भी हुआ है. हालांकि, इस दौरान दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर उसकी तलाश कर रही है.


बतादें कि गुरुवार रात सहारनपुर पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक सवार दो व्यक्ति सामने से आते हुए दिखाई दिए, जिनको जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह हड़बड़ा कर दूसरी और भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया. इस दौरान बदमाशों की बाइक स्लिप हो गई और वो वही गिर गए. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसानी शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वही, दूसरा बदमाश फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया. घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है वहीं दूसरे बदमाश के लिए पुलिस की ओर से कॉम्बिंग की जा रही है.


घायल बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. साथ ही इसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


लखनऊ में 14 नए केस, 4 नर्स कोरोना संक्रमित निकलने के बाद फातिमा हॉस्पिटल बंद