रायबरेली. नवरात्र पर्व बीतने के बाद दुर्गा मूर्ति विसर्जन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक लड़के की मौत जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी डलमऊ तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. मामला डलमऊ थाना क्षेत्र के मकनपुर घाट के पास का है.
मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
डलमऊ थाना क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित हुई थी. जिस के समापन के बाद विसर्जन का काम डलमऊ घाट पर किया जाता है. दुर्गा मूर्ति विसर्जन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. ट्रैक्टर चालक काफी रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था और एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया जिससे ट्राली पलट गई. ट्राली में बैठे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जबकि एक बालक लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई.
12 साल के लड़के की मौत
ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना जैसे ही क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह को हुई तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य करा कर घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया. जहां उनका उपचार हो रहा है जबकि एक 12 वर्षीय बालक लव कुश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग अस्पताल पहुंचे जहां चीख-पुकार मची हुई थी.
सीओ अशोक सिंह का कहना है कि जोहवा नटकी से मूर्ति विसर्जन के लिए कुछ लोग डलमऊ घाट गए थे. मूर्ति विसर्जन होने के बाद लोग वापस आ रहे थे. ड्राइवर स्पीड से चला रहा था और ओवरटेक करने के चक्कर में महिंद्रा डीआई ट्रैक्टर पलट गया है. पलटने से एक लड़का लवकुश उसकी उम्र 12 वर्ष है उसकी डेथ हो गई है और कुल 13 लोग घायल हैं. सब की स्थिति नॉर्मल है. ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज: गौ हत्या निवारण कानून पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- बेगुनाहों को भेजा रहा जेल