कानपुर, एबीपी गंगा। दिवाली से पहले अवैध पटाखों के कारोबार के कई मामले सामने आ रहे हैं। कानपुर में बिधनू के द्विवेदी नगर के एक घर में रखे पटाखों में जबरदस्त विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस विस्फोट में घर मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, बम फटने की आवाज ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। दहशत इतनी थी कि आस-पड़ोस के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बम निरोधक दस्ता भी पुलिस के साथ पहुंचा था। पुलिस ने जब धमाके के मलबे को खंगाला तीन युवक घायल अवस्था मे मिले। इलाज के लिए घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि, इस दौरान एक ने दम तोड़ दिया जबकि बाकी दो लोगों का इलाज चल रहा है। घायल प्रखर की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारियों की माने तो धमाके की वजह अवैध बमों का निर्माण कार्य था। दीपावली के लिए घर में ही अवैध बम बनाए जा रहे थे।
दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के एसएसपी ने दो पुलिस अधिकारियों सेन पश्चिम पारा चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह और बीट सिपाही शिवम यादव को निलंबित कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल के लिए जांच बिठा दी है।