जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में खेड़ा सलेमपुर गांव में तीन दिन पहले जमीनी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घायल 4 लोगों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवक की मौत के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पीएससी के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
दो पक्षों में हुआ था विवाद
बता दें कि, पूरा मामला कुठौंद थानाक्षेत्र के ग्राम खेड़ा सलेमपुर का है. जहां तीन दिन पहले जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद के दैरान दोनों पक्षो में लाठी-डंडो के साथ कई राउंड फायरिंग भी हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
एक युवक की हुई मौत
घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया था. जहां से डॉक्टरों ने दो युवकों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. यहां इलाज के दौरान देर रात एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. पुलिस प्रशासन ने गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी भी तैनात कर दी है. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया गया है.
गांव में फोर्स तैनात
एसपी जालौन डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि थाना कुठौंद के खेड़ा सलेमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में लड़ गए थे. इस दौरान फायरंग भी हुई थी. पुलिस ने 2 लोगों को तुरंत अस्पताल पहुचाया था. झांसी में इनका इलाज चल रहा था. जिसमें एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है. 307 का मुकदमा 302 में बदल दिया गया है और जो हथियार प्रयोग में लाए गए उनको बरामद कर लिया गया है. गांव में फोर्स तैनात है शांति व्यवस्था बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: