Kaushambi News: जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमले में गई बुजुर्ग की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार
Kaushambi Crime News: कौशांबी में जमीन विवाद के चलते दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Clash Between Two Group in Kaushambi: कौशांबी जिले में जमीनी विवाद (Land Dispute) के चलते दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से वार किया. लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. हमलावरों ने एक वृद्ध के सिर पर धारदार हथियार से कई वार कर दिए. इलाज के लिए बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में हड़कंप का माहौल है.
पूरा मामला सरायअकिल थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव का है. राम बहोरी खेती करते थे. उनकी पड़ोस में ही कुछ जमीन खाली पड़ी है जिस पर कुछ दबंग जबरन कब्जा करना चाहते हैं. आरोप है कि दबंगों ने स्थानीय पुलिस से सांठगांठ की और बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. इस बात की जानकारी जब राम बहोरी और उनके परिजनों को हुई तो वह मौके पर आए. उन लोगों ने दबंगों को अवैध निर्माण करने से रोका. इस पर दबंग उग्र हो गए. आरोप है कि दबंगों ने लाठी डंडे एवं धारदार हथियार लेकर हमला बोल दिया.
हमलावरों ने राम बहोरी और उसके परिवार पर ताबड़तोड़ हमले किए. राम बहोरी के सिर पर लगातार तीन बार धारदार हथियार से किए. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. चीख पुकार सुन मौके पर परिजन पहुंचे और बीच बचाव किया. घटना की जानकारी सरायअकिल पुलिस को भी तो मौके पर दल बल के साथ पहुंची. हमले के बाद घर छोड़कर भाग रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा
घायल राम बहोरी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान राम बहोरी ने दम तोड़ दिया. वहीं, मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि अन्य हमलावरों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: