गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई. गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया है. वहीं, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. 


बताया जा रहा है कि तीन बदमाश कैंट थानाक्षेत्र में कार्मल रोड किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. बीती रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली हिस्ट्रीशीटर को लग गई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसकी पहचान चंदन चौहान (30) के रूप में हुई है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


हथियार बरामद
पुलिस चंदन के दो साथियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने चंदन के पास से बाइक और तमंचा व कारतूस बरामद किया है. 


क्या बोली पुलिस?
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र के जगन्‍नाथपुर के रहने वाले चंदन चौहान पर 14 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि चंदन अपने दो साथियों के साथ बाइक से वारदात करने के फिराक में निकला था. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन वो भागने लगा. पुलिस ने इसकी सूचना कैंट पुलिस और आला अफसरों को दी. कैंट इंस्पेक्टर सुधीर सिंह और जटेपुर चौकी इंचार्ज नित्यानंद फोर्स के साथ घेराबंदी करने लगे. इस दौरान कार्मल रोड पर खुद को पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की गोली से चंदन ‌चौहान घायल हो गया और वहीं पर गिर गया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए. एसपी सिटी ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: योगी सरकार के 'मिशन जून' का आज होगा आगाज, 30 दिन में लगेगा 1 करोड़ लोगों को टीका


Corona Curfew in UP: नोएडा में नहीं मिलेगी ढील, जारी रहेंगी पाबंदियां, पढ़ें नई गाइडलाइंस