बांदा (उप्र), भाषा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने सोमवार को बताया कि रविवार की शाम घनश्याम सिंह (50) तथा कुछ अन्य लोग एक विवादित खेत को जोतने के लिए गए। दूसरे पक्ष के राजा सिंह और उसके साथियों ने वहां पहुंचकर उन्हें खेत जोतने से मना किया। बात इतनी बढ़ी कि उनके बीच मारपीट हो गई।


एएसपी ने बताया कि इस दौरान लाठी-डंडों का उपयोग किया गया और गम्भीर रूप से घायल घनश्याम की इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी। वारदात में दोनों पक्षों के कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।


पाल ने बताया, ‘पोस्टमॉर्टम कराने के बाद घनश्याम का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।’ उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर यह विवाद पुश्तैनी है। बहरहाल, गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें:


कहीं और हो गई शादी तय, तो प्रेमी संग फांसी के फंदे पर लटककर प्रेमिका ने दी जान

बांदा में दो महिलाओं की खुदकुशी से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस