लखनऊः उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मलावन थाना क्षेत्र में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. यहां सरकारी प्राइमरी स्कूल की जर्जर इमारत को तोड़ते समय उसकी छत गिर गई. जिसके नीचे दबने से योगेश नामक एक मजदूर की मौत हो गई. स्कूल का छज्जा गिरने से हुए हादसे में दो अन्य मजदूर घायल भी हुए हैं. घायलों को एटा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खबर एटा जनपद की कोतवाली क्षेत्र मलावन से है, जहां जर्जर सरकारी प्राइमरी स्कूल को तोड़ने गए मजदूरों ने कार्य शुरू ही किया था कि जर्जर अवस्था में उसका छज्जा अचानक से गिर गया. जिसमें तीन मजदूर दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूरों को वहां से निकालकर पुलिस ने उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक मजदूर योगेश को मृत घोषित कर दिया गया.
एक मजदूर की मौत
मृतक मजदूर का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि अन्य दो का इलाज जारी है. मजदूर की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिवार में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे. ये घटना मलावन थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर सोहर की है, जहां जर्जर सरकारी स्कूल को तोड़ने का कार्य चल रहा था.
जर्जर स्कूलों को गिराया जा रहा
इस संबंध में एटा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद भर के 207 जर्जर स्कूलों का आंकलन चल रहा है. जिसमें से 24 जर्जर स्कूलों को ध्वस्त करने को नीलाम किया गया था. उनमें से 14 स्कूल ध्वस्त भी हो चुके हैं. इसी क्रम में आज ये स्कूल भी गिराया जा रहा था तभी ये हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में किसी भी जर्जर भवन में स्कूल नहीं चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शांति स्थापित करने का दिया बयान, भारत ने किया स्वागत
हर्षवर्धन ने टीएस सिंहदेव की चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है