प्रयागराज: दुनिया से कोरोना की महामारी के खात्मे की कामना और पीड़ितों को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए एक लाख लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर अनूठा रिकॉर्ड बनाया है. हनुमान चालीसा का यह पाठ 15 अगस्त की रात को ऑनलाइन तरीके से हुआ है. इस मौके पर दुनिया भर के 50 से ज्यादा देशों के एक लाख से अधिक नागरिकों ने एक साथ एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया है.


इस सामूहिक पाठ का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया की संस्था सिलिकॉन आंध्रा और संगम नगरी प्रयागराज के संत और गंगा सेना के संयोजक स्वामी आनंद गिरि ने सामूहिक तौर पर किया. इस अनूठे आयोजन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली है. गिनीज बुक ने इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है.


स्वामी आनंद गिरि के मुताबिक इस आयोजन में कई देशों में रह रहे उनके अनुयायी और संस्था से जुड़े लोग शामिल हुए. उनका दावा है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गंगापुरम किशन रेड्डी भी शामिल हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद सभी ने आरोग्य के देवता बजरंग बली से कोरोना की महामारी के खात्मे के लिए खास तौर पर प्रार्थना की. आयोजन के लिए जूमएप के जरिये अलग-अलग ग्रुप बनाया था और लोगों को इन ग्रुपों को ज्वाइन कराया गया.



स्वामी आनंद गिरि प्रयागराज में संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर के महंत भी हैं. उनके मुताबिक हनुमान चालीसा का पाठ करने से लोगों को तमाम तरह की बीमारियों व दूसरे संकट से छुटकारा मिलता है. ऐसे में कोरोना के मुश्किल वक्त में इसका पाठ करने वालों को मानसिक तौर पर मजबूती जरूर मिलेगी.


यह भी पढ़ें:



पीएम के इस एलान के बाद गंगा में पाई जाने वाली डॉल्फिन के लिये मेरठ वन विभाग नई रणनीति बनाने में जुटा


प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- फेसबुक अधिकारियों के साथ BJP की सांठगांठ