मथुरा में मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में संगीन मामले दर्ज
मथुरा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया है। ओमबीर उर्फ पप्पू नाम के इस बदमाश पर कई जिलों में संगीन मामले दर्ज हैं।
मथुरा, एबीपी गंगा। मथुरा की थाना गोविंद नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बावरिया गिरोह का सदस्य और एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
योगी की पुलिस एक बार फिर एक्शन में नजर आई है पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश ओमबीर उर्फ पप्पू कई मामलों में वांछित चल रहा था । पकड़े गए बदमाश पर यूपी के गोंडा जिले में गार्ड की हत्या कर 50 लाख रुपए की लूट को भी अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने थाना गोविंद नगर इलाके के वृंदावन रोड पर मोटरसाइकिल पर आता देख रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
अशोक कुमार मीणा एसपी सिटी मथुरा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर कई जिलों में संगीन मामलों में मामले दर्ज है । पुलिस बदमाश के पास से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है ।