UP Crime News: कन्नौज में एक लाख रुपए का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया था. बदमाश रामजी वर्मा पर बच्ची से रेप की कोशिश का आरोप है. गुरसहायगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रामजी वर्मा फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थानाक्षेत्र का रहनेवाला है. उन्होंने कहा कि शातिर अपराधी रामजी वर्मा को पकड़ने के लिए गठित टीम लगातार दबिश दे रही थी.
एक लाख का इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को सटीक सूचना मिली कि आरोपी रामजी वर्मा तेराजाकेट से ग्राम मलिकपुर के रास्ते घर की ओर जा रहा है. सूचना पर गुरसहायगंज पुलिस की टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर रुकने के लिए कहा. पुलिस को देखकर बदमाश फायरिंग करने लगा. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में पुलिस बल के जवान बाल-बाल बच गये और जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया. बायें पैर में गोली लगने से बदमाश मौके पर गिर गया.
घात में लगी पुलिस टीम ने फौरन आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने रामजी वर्मा नाम बताया. सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा, नौ कारतूस और दो खोखे बरामद हुये. आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल कन्नौज में भर्ती करा दिया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपी वर्मा के खिलाफ थाना गुरसहायगंज में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा.
बच्ची से रेप की कोशिश में पुलिस को थी तलाश
उन्होंने बताया कि जनपद कन्नौज के थानाक्षेत्र गुरसहायगंज में 23 अक्टूबर 2022 को दोपहर एक बजे 13 वर्ष की किशोरी घर से बाजार गयी थी. उसी दौरान वर्मा बच्ची को बहला फुसलाकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पीछे झाड़ियों में ले गया और रेप करने का प्रयास किया. विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची को ईंट मारकर घायल कर दिया और घायल स्थिति में छोड़कर भाग गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गई. 132 सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान रामजी वर्मा के रूप में की गई. उन्होंने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद से मोबाइल फोन-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बंद कर दिया था. पुलिस को चकमा देने के लिए पहचान और भेष बदल कर छिप रहा था. उन्होंने आरोपी के अन्य अपराधों का भी ब्योरा दिया.