पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के गनर से लूटपाट का मामला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अंबिका चौधरी के गनर को जहरखुरानों द्वारा लूटपाट के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
![पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के गनर से लूटपाट का मामला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी one man arrested in former minister ambika chaudhary gunner loot case पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के गनर से लूटपाट का मामला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/18161739/carbine-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एबीपी गंगा। पूर्व मंत्री व विधायक अंबिका चौधरी के गनर को जहरखुरानों द्वारा लूटपाट के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ की टीम ने इस मामले में गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम दिनेश निषाद है। पूछताछ में पता चला है कि दिनेश ने बरौनी, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकर नगर और फैजाबाद समेत कई जिलों में जहरखुरानी की वारदातों को दिया अंजाम है। पुलिस को इस बदमाश की लंबे वक्त से तलाथ थी। दिनेश निषाद के पास से लूटी गई कार्बाइन बरामद कर ली गई है।
गौरतलब है कि इसी महीने अंबिका चौधरी के गनर गनर दुर्गेश यादव को जहरखुरानों ने लूट लिया था। गगहा इलाके के भलुआन के पास घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उन्हें सड़क किनारे फेंक दिया था। बदमाश उन्हें नशा सुंघाकर कार्बाइन लूटकर फरार हो गए थे।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)