देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज शाम जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दो लोग गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचे. इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग गांव के रहने वाले गोपाल अपने भाई के साथ बाइक से जा रहे थे तभी उनके ही गाव के रहने वाले युवकों ने उन पर घात लगाकर हमला किया. दोनो पक्षो में गोली चली जिसमें गोपाल चौहान की मौत हो गई जबकि जितेंद्र चौहान को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफेर कर दिया. पूरे गांव पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
इस पूरे घटनाक्रम पर देवरिया के एएसपी शिष्यपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. एक मौत हुई है एक घायल है. यह पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. मामले की जांच जारी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार पर पहले ही विपक्ष लगातार बढ़ते अपराध और बलात्कार के मामलों के लिए हमलावर है.