कौशांबी: जिले के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 10 वर्षीय बच्ची और तीन महिलाएं गोली लगने से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया.


पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के बैस काटी गांव निवासी सिद्धू सरोज के दो बेटों दिलीप व धर्मेंद्र का एक साथ तिलक समारोह हो रहा था. तिलक समारोह के दौरान गांव का ही रवि प्रकाश अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर रहा था. दुर्घटनावश गोली लगने से समारोह में मौजूद लालती देवी, उनकी बेटी रुचि (आठ), मांझी और चंद्रावती घायल हो गए.


पुलिस ने कब्जे में ली बंदूक


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया की सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया है.


उन्होंने बताया कि आरोपी रवि प्रकाश को हिरासत में ले लिया गया है. उसकी बंदूक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है. हथियार का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


नोएडा: पटवारियों ने वकील के साथ की मारपीट, नकदी और मोबाइल लूटा, पुलिस जांच में जुटी