Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में सपा को मिला सुभासपा का एक वोट! ओपी राजभर ने कर दिया बड़ा दावा
Rajya Sabha Election: शिवपाल सिंह यादव की सख्त चेतावनी का भी बागियों पर असर नहीं हुआ. सुभासपा भी क्रॉस वोटिंग रोकने में नाकाम रही. 6 विधायकों में से 5 ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का वादा किया था.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को झटका लगा है. सुभासपा प्रमुख एक विधायक को क्रॉस वोटिंग करने से रोकने में नाकाम रहे. सपा ने सत्तारूढ़ दल की सहयोगी पार्टी में सेंधमारी किया है. राज्यसभा चुनाव में सुभासपा का एक वोट सपा उम्मीदवार को गया है. हालांकि, ओम प्रकाश राजभर ने नकारा है. उन्होंने सुभासपा विधायक के क्रॉस वोटिंग करने की खबर का खंडन किया है. ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में सपा के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.
राज्यसभा चुनाव में कांटे का हुआ मुकाबला
सपा ने तीन और उम्मीदवारों को मैदान में थे. बीजेपी के टिकट पर आठ प्रत्याशी ने राज्यसभा का चुनाव लड़ा. बता दें कि 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. आठवें प्रत्याशी के रूप में बीजेपी ने संजय सेठ को उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया था. संख्या बल के लिहाज से सपा तीन सीट जीतने में सक्षम लग रही थी. सत्तारूढ़ दल विपक्षी खेमे को भेदने में कामयाब हो गया. क्रॉस वोटिंग ने सपा का विधानसभा में गणित बिगड़ गया.
सपा के खाते में गया सुभासपा का एक वोट
सपा के कई विधायकों ने पाला बदलकर बीजेपी को वोट किया. क्रॉस वोटिंग की खबर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला. शिवपाल सिंह यादव की सख्त चेतावनी का भी बागियों पर असर नहीं हुआ. सुभासपा भी क्रॉस वोटिंग रोकने में नाकाम रही. हालांकि 6 विधायकों में से 5 ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया था. अब एक विधायक का वोट सपा के खेमे में जाने का ओम प्रकाश राजभर ने खंडन किया है. त कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की बात कही है.