नोएडा में 26 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव,अबतक 4 मरीज सामने आये
कोरोना वायरस का संक्रमण शहर दर शहर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को नोएडा में कोरोना का एक पॉजिटिव केस सामने आया। जानकारी के मुताबिक युवक चार दिन पहले इंडोनिशिया से लौटा है
नोएडा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस को लेकर नोएडा से चिंता बढ़ाने वाली खबर है। नोएडा के सेक्टर-41 में रहने वाला 26 वर्षीय युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार मरीज इंडोनेशिया की यात्रा से हाल ही में लौटा है। इस तरह नोएडा में अबतक चार मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। फिलहाल उसे ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में आइसोलेशन के लिए रखा गया है।
Chief Medical Officer, Gautam Buddh Nagar: A person, with a travel history to Indonesia, has tested positive for #Coronavirus. This is the fourth positive case of Coronavirus in Gautam Buddh Nagar. pic.twitter.com/8tzTqhwAu3
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2020
इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस के दो मरीज पॉजिटिव मिले थे। ये दोनों ही हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे। दोनों ही मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।
वहीं आज सुबह लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक जूनियर डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। इसके बाद राज्य में अब तक कुल रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या 16 हो गई है। जूनियर डॉक्टर का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। जारकारी के मुताबिक वह उस मेडिकल टीम का हिस्सा था जो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रही थी।