नोएडा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस को लेकर नोएडा से चिंता बढ़ाने वाली खबर है। नोएडा के सेक्टर-41 में रहने वाला 26 वर्षीय युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार मरीज इंडोनेशिया की यात्रा से हाल ही में लौटा है। इस तरह नोएडा में अबतक चार मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। फिलहाल उसे ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में आइसोलेशन के लिए रखा गया है।





इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस के दो मरीज पॉजिटिव मिले थे। ये दोनों ही हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे। दोनों ही मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।


वहीं आज सुबह लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक जूनियर डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। इसके बाद राज्य में अब तक कुल रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या 16 हो गई है। जूनियर डॉक्टर का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। जारकारी के मुताबिक वह उस मेडिकल टीम का हिस्सा था जो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रही थी।