आगरा, नितिन उपाध्याय। कोरोना वायरस के संकट के बीच यूपी के आगरा जिले में एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। बेटे के बाद अब डॉक्‍टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अबतक जिले में मिले कोरोना वायरस के मामले में ये 12 वां केस है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के अनुसार, नौंवे मरीज के डॉक्‍टर पिता में भी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्‍हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और पूरी एहतियात बरती जा रही है।


आगरा में एक और निकला कोरोना पॉजिटिव


बता दें कि कोरोना पॉजिटिव निकले डॉक्टर का बेटा 26 मार्च को कोरोना संक्रमित निकला था। जिले के बाईपास रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का संचालन चिकित्सक दंपती करते हैं। इनका बेटा 20 मार्च को अमेरिका से दुबई होते हुए भारत लौटा था। 21 मार्च को वह आगरा पहुंचा। तब से डॉक्टर दंपती बेटे को घर में ही रखे थे। बेटे को जुकाम और बुखार की शिकायत हुई, तो डॉक्टर दंपती उसका इलाज अपने ही अस्पताल करते रहे। आगरा का स्वास्थ्य विभाग जिले में आठ पॉजिटिव केस निकलने के पहले से ही सक्रिय चल रहा था। हाल- फिलहाल यात्रा करने वालों की ट्रेवल हिस्ट्री तलाशी जा रही थी। इसी हिस्ट्री के आधार पर टीम चिकित्सक दंपती के अस्पताल पहुंची। बेटे के बारे में पूछताछ की, उसके स्वास्थ्य की जांच की गई, तो बुखार निकला। कोरोना टेस्ट कराया गया, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


चिकित्‍सक पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज


मामले में चिकित्‍सक पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद चिकित्सक दंपती के पूरे परिसर को सैनेटाइज कराया गया। उनके अस्पताल में तीन मरीज भी भर्ती थे और उनके साथ तीमारदार भी। कुल मिलाकर अस्पताल से डॉक्टर दंपती, मरीज, तीमारदार एवं स्टाफ सदस्यों समेत 25 लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया। यहां सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया।


आगरा में कोरोना पॉजिटिव का 12वां केस


उस वक्‍त तो सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन एहतियातन डॉक्‍टर दंपती को क्‍वारंटाइन किया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लगातार डॉक्‍टर दंपती की जांच कर रहा था। डॉक्‍टर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद आगरा में यह 12 वां कोरोना पॉजिटिव केस हो गया है।



जूता व्‍यवसाई परिवार में हुई थी सबसे पहले पुष्टि





शहर में कोरोना वायरस की पुष्टि जूता व्‍यवसाई परिवार के पांच सदस्‍यों में हुई थी। ये लोग इटली से लौटे थे। इसके बाद परिवार के संपर्क में आए उनके मैनेजर और उनकी पत्‍नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी का इलाज दिल्‍ली में चल रहा था कि यूरोप से हनीमून मनाकर लौटी रेलवे अधिकारी की बेटी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। इसके बाद डॉक्‍टर का बेटा। फिर ऑटो मोबाइल कारोबारी की बेटी के बाद कॉलेज संचालक का बेटा संक्रमित हुआ।


यह भी पढ़ें:


मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं Corona Warriors, इस तरह मदद के लिए बढ़ाया हाथ


Nizamuddin Case: कब हुई तब्लीगी जमात की शुरुआत, कैसे करती है काम;जानें इसके बारे में सबकुछ