चमोली त्रासदी: तपोवन परियोजना के बैराज स्थल से एक और शव बरामद, 80 हुई मृतकों की संख्या
चमोली जिले में फरवरी में आई तबाही में मरने वालों की संख्या 80 पहुंच चुकी है. शनिवार को तपोवन से एक और शव बरामद किया गया है.
![चमोली त्रासदी: तपोवन परियोजना के बैराज स्थल से एक और शव बरामद, 80 हुई मृतकों की संख्या one more dead body found from tapovan tunnel after disaster in chamoli चमोली त्रासदी: तपोवन परियोजना के बैराज स्थल से एक और शव बरामद, 80 हुई मृतकों की संख्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/09/d659dde21477b3d365ad6f5f6fb958b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपेश्वर. उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की घटना के दो महीने बाद, तपोवन जल विद्युत परियोजना के बैराज स्थल से शनिवार को एक और शव बरामद किया गया, जिससे इस त्रासदी में मारे गए लोगों की संख्या 80 हो गई है.
चमोली जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने शनिवार को बताया कि बचाव दलों ने एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना के बैराज स्थल से एक और शव बरामद किया. इसने कहा कि शुक्रवार को तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद किया गया.
बता दें कि सात फरवरी को चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में बाढ़ आ गई थी. बाढ़ के कारण तपोवन सुरंग में काम कर रहे कई लोगों की मौत हो गई थी. राहत और बचाव कार्य कई दिनों तक चलाया गया था. बाढ़ के कारण 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना पूरी तरह तबाह हो गई जबकि तपोवन विष्णुगाड को भारी क्षति पहुंची थी.
ये भी पढ़ें:
UP में आज पूरी तरह से लॉकडाउन, जानिए क्या खुला है और कहां है पाबंदी
UP: चुनाव प्रशिक्षण में लगे 27 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)