गोपेश्वर. उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की घटना के दो महीने बाद, तपोवन जल विद्युत परियोजना के बैराज स्थल से शनिवार को एक और शव बरामद किया गया, जिससे इस त्रासदी में मारे गए लोगों की संख्या 80 हो गई है.
चमोली जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने शनिवार को बताया कि बचाव दलों ने एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना के बैराज स्थल से एक और शव बरामद किया. इसने कहा कि शुक्रवार को तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद किया गया.
बता दें कि सात फरवरी को चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में बाढ़ आ गई थी. बाढ़ के कारण तपोवन सुरंग में काम कर रहे कई लोगों की मौत हो गई थी. राहत और बचाव कार्य कई दिनों तक चलाया गया था. बाढ़ के कारण 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना पूरी तरह तबाह हो गई जबकि तपोवन विष्णुगाड को भारी क्षति पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: