One Nation One Election: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर अनुप्रिया पटेल का रिएक्शन, कहा- 'ये सार्थक चर्चा का विषय'
One Nation One Election Reaction: बता दें कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार (1 सितंबर) को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित की है. ये कमेटी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में काम करेगी.
Anupriya Patel on One Nation One Election: देश में एक बार फिर से वन नेशन, वन इलेक्शन पर बहस छिड़ गई है. इसको लेकर कई राजनीतिज्ञ बयान आ रहे हैं. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव कोई नई बात नहीं है. यह लंबे समय से चर्चा में है. प्रधानमंत्री ने कई मंचों पर इस मुद्दे को उठाया है. वहीं विधि आयोग लगातार इसे 1999 से उठाता आया है, 2018 में भी उसने अपनी रिपोर्ट दी. आज इसपर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक नई कमेटी बनी है. मुझे लगता है यह एक पुराना विषय है जिसपर सार्थक चर्चा की आवश्यकता है.
बता दें कि इसके पहले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में भी जल्द चुनाव होने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ये केवल इंडिया गठबंधन की मीटिंग से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बोला गया है. अखिलेश ने कहा कि ये वन नेशन, वन इलेक्शन सिर्फ धोखा है. उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन की बैठक से ध्यान भटकाने का मोदी सरकार का तरीका है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने अपनी बैठक की थी. यह एक राष्ट्र-एक चुनाव सिर्फ धोखा देने के लिए है. अखिलेश ने आगे कहा कि अगर पूरे देश में एक चुनाव हो जाए तो हमसे ज्यादा खुश और कौन होगा. अखिलेश ने मांग की कि अगर लोकसभा के साथ यूपी विधानसभा का चुनाव भी करवा दिए जाएं तो ये बहुत अच्छा हो सकता है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार (1 सितंबर) को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित की है. ये कमेटी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में काम करेगी. कमेटी देश में एक साथ चुनाव की संभावनाओं का पता लगाएगी. वहीं एकसाथ चुनाव के सवाल पर सीएम शिंदे ने कहा कि निर्वाचन आयोग को 2019 के आम चुनावों पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. यदि पूरे देश के चुनाव एक साथ आयोजित कराए जाएंगे तो इस तरह के खर्चे से बचा जा सकता है. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम ने भी वन नेशन, वन इलेक्शन की बात दोहराई है.
ये भी पढ़ें: Ghosi Bypoll 2023: 'पुलिस मुस्लिमों पर बना रही BJP को वोट देने का दबाव', घोसी उपचुनाव से पहले शिवपाल का गंभीर आरोप