Akhilesh Yadav On One Nation, One Election: देश में वन नेशन, वन इलेक्शन की चर्चा के बीच राजनीति शुरू हो गई है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने शुक्रवार (1 सितंबर) को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित की है, जो पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की अध्यक्षता में काम करेगी. कमेटी देश में एक साथ चुनाव की संभावनाओं का पता लगाएगी. इस पर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार पर हमला बोला है.


एक देश, एक चुनाव पर अखिलेश यादव ने सबसे पहले कहा कि यूपी में भी जल्द चुनाव होने चाहिए. उन्होंने आगे कहा, "ये केवल इंडिया गठबंधन की मीटिंग को डिस्ट्रैक्ट करने के लिए बोला गया है. ये वन नेशन, वन इलेक्शन सिर्फ धोखा देना है." उन्होंने कहा, " यह सिर्फ इंडिया गठबंधन की बैठक से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है. पिछली बार भी (इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान) उन्होंने अपनी बैठक की थी. यह एक राष्ट्र-एक चुनाव सिर्फ धोखा देने के लिए है. अगर पूरे देश में एक चुनाव हो जाए तो हमसे ज्यादा खुश और कौन होगा. अगर लोकसभा के साथ यूपी विधानसभा का चुनाव भी कर दें तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है."


केंद्र सरकार ने बुलाया है विशेष सत्र


गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसमें वन नेशन, वन इलेक्शन भी शामिल है. इसी बीच कमेटी का गठन किया गया है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार के कमेटी गठित करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन की प्रक्रिया को एक अभिनव पहल करार देते हुए इसे आज की आवश्यकता बताया है.


वन नेशन, वन इलेक्शन पर सीएम योगी ने क्या कहा?


सीएम योगी ने कहा है कि इस फैसले से न सिर्फ विकास की प्रक्रिया गतिमान होगी, बल्कि यह लोकतंत्र की समृद्धि और उसकी स्थिरता को सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाएगा. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में स्थिरता अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. ऐसे ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारों की स्थिरता के साथ-साथ विकास के लिए भी एक गतिमान सरकार चाहिए होती है. इस दृष्टि से वन नेशन, वन इलेक्शन एक अभिनंदनीय प्रयास है. यह जानकर प्रसन्नता है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए कमेटी बनी है.


'आज की आवश्यकता है वन नेशन, वन इलेक्शन'


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभिनव पहल के लिए देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य यूपी की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. 'वन नेशन, वन इलेक्शन आज की आवश्यकता है. यूपी जैसे राज्य की दृष्टि से देखें तो यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बार-बार इलेक्शन विकास कार्यों में बाधा पैदा करते हैं. इलेक्शन की प्रक्रिया को कम से कम डेढ़ महीने का समय लगता है. यह समय विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने में या नीतिगत निर्णय लेने में बाधा पहुंचाता है.


ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: शिवपाल यादव ने केशव मौर्य को BJP के लिए बताया 'अपशगुन', कहा- 'डिप्टी सीएम जहां-जहां...'