अमेठी, एबीपी गंगा। जायस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। दरअसल, मजदूर गांव के बाहर बन रहे स्वागत द्वार की ऊंचाई माप रहा था। मजदूर की सीढ़ी बिजली की तार से टच हो गई और बिजली के झटके से उसकी मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य मजदूर घायल भी हुआ है। घायल को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं मामूली रूप से झुलसे दो मजदूरों का स्थानीय सीएससी में इलाज चल रहा है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।


गौरतलब है कि बहादुरपुर कस्बे से पूरे दीक्षित जाने वाली सड़क पर एक स्वागत द्वार का निर्माण हो रहा था। स्वागत द्वार के निर्माण कार्य मे लगे मजदूर पास में ही स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से लोहे की बड़ी सीढ़ी लेकर स्वागत द्वार की ऊंचाई मापने के लिए पहुंचा था। दो मजदूर सीढ़ी पर चढ़े हुए थे और दो मजदूरों ने सीढ़ी को पकड़ा हुआ था। इसी बीच अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण सीढ़ी पास में ही मौजूद हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिस कारण सीढ़ी के ऊपर मौजूद एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही नीचे मौजूद दोनों मजदूर भी मामूली रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मजदूर को जिला अस्पताल रायबरेली भेजा जहां जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं मामूली रूप से झुलसे दो मजदूरों को इलाज के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।