Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय में लैब पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और स्वास्थ्य कर्मियों पर रुपए मांगने का और समय से ब्लड जांच रिपोर्ट न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. वहीं एक ओर परिजनों का यह हंगामा कई घंटे तक अस्पताल में चलता रहा और दूसरी ओर सभी स्वास्थ्य कर्मी मौके से फरार हो गए.


दरअसल मामला सयुंक्त जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर धूस का बताया जा रहा है. जहां प्लेटलेट्स की कमी से एक मरीज की मौत हो गई. मरीज सुबह अस्पताल में भर्ती हुआ और उसके ब्लड की जांच लैब पैथोलॉजी विभाग में जमा किया गया. परिजनों का आरोप है कि लैब पैथोलॉजी के कर्मचारियों ने मरीज से रुपए की डिमांड की और रुपए नहीं मिलने पर समय से जांच रिपोर्ट नहीं दी गई.


कर्मचारियों की लापरवाही से मरीज की मौत


जिसके कारण मरीज की हालत बिगड़ती गई, वहीं बार-बार परिजनों की ओर से रिपोर्ट मांगने पर पैथोलॉजी के कर्मचारियों ने रिपोर्ट नहीं दी. रिपोर्ट नहीं मिलने से डॉक्टर अच्छे तरीके से इलाज नहीं कर पाए, जिसके कारण 40 वर्षीय शम्भू कुशवाहा की मौत हो गई. मौत हो जाने के बाद परिजन और गांव के लोगों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे.


परिजनों ने किया हंगामा


अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों का घंटों तक हंगामा होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शांति व्यवस्था में जुटी रही, जिसके बाद भी परिजन नहीं माने और जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे. हंगामें की सूचना जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश पटारिया को मिला तो वह रात में ही अस्पताल परिसर में पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया. जिस पर मृतक के परिजन शांत हुए.


यह भी पढ़ेंः 
UP Cabinet Expansion: क्यों नहीं हो पा रहा यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार? BJP की रणनीति में आए बदलाव की ये है वजह