बिजनौर, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी के बिजनौर में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।


ये घटना मंढोरा इलाके की है। झड़प की जगह व्हाट्सएप्प पर आपत्तिजनक मैसेज बताया जा रहा है। वायरल मैसेज की वजह से दो गुटों के बीच झड़प हो गई। झड़प में सलीम नाम के शख्स की मौत हो गई। झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों के परिजनों ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस बाकि चार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।