नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय की मौत, पीलीभीत के तीन युवकों से बहस के बाद हुई फायरिंग
पीलीभीत के युवकों के साथ बहस के बाद नेपाल पुलिस ने फायरिंग की है. फायरिंग के बाद एक युवक की मौत हो गई है. मौके पर आला अधिकारी पहुंच चुके हैं.
पीलीभीत. नेपाल पुलिस की गोलीबारी में एक भारतीय की मौत हो गई है. भारतीय युवकों के साथ हुई बहस के बाद नेपाल पुलिस ने फायरिंग की है. गोली लगने से एक भारतीय नागरिक की मौत गई. वहीं, गोलीबारी के दौरान एक युवक जान बचाकर भारत की सीमा में घुस गया. तीसरे युवक की जानकारी नहीं मिल पा रही है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक नेपाल घूमने गए थे. इसी दौरान नेपाल पुलिस के साथ इनकी बहस हो गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. मौके पर जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी पहुंच चुके हैं.
मृतक का नाम गोविंदा बताया जा रहा है. गोविंदा अपने साथी पप्पू सिंह और गुरमेद सिंह के साथ नेपाल घूमने गया था. नेपाल पुलिस गोविंदा के शव को अपने साथ ले गई है. गोविंदा के शव को बिलौरी प्राथमिक अस्पताल में रखा गया है. ये घटना पिलर संख्या 38 और 39 के बीच बताई जा रही है.
Three Indian nationals who had gone to Nepal had confrontation with Nepal Police regarding some matter. One person died after being shot at by Nepal Police. One of remaining two has come to Indian side&other person is missing. Situation is being monitored: SP Pilibhit (4.3.2021) pic.twitter.com/X98dWrnTrQ
— ANI UP (@ANINewsUP) March 4, 2021
घटना के बाद इलाके में भारी तनाव की स्थिति है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पीलीभीत पुलिस सीमा पर तैनात हो गई है. सीओ, एसडीएम समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. गोविंदा और उसके दोनों साथी थाना हजारा के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: