पीलीभीत. नेपाल पुलिस की गोलीबारी में एक भारतीय की मौत हो गई है. भारतीय युवकों के साथ हुई बहस के बाद नेपाल पुलिस ने फायरिंग की है. गोली लगने से एक भारतीय नागरिक की मौत गई. वहीं, गोलीबारी के दौरान एक युवक जान बचाकर भारत की सीमा में घुस गया. तीसरे युवक की जानकारी नहीं मिल पा रही है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक नेपाल घूमने गए थे. इसी दौरान नेपाल पुलिस के साथ इनकी बहस हो गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. मौके पर जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी पहुंच चुके हैं.


मृतक का नाम गोविंदा बताया जा रहा है. गोविंदा अपने साथी पप्पू सिंह और गुरमेद सिंह के साथ नेपाल घूमने गया था. नेपाल पुलिस गोविंदा के शव को अपने साथ ले गई है. गोविंदा के शव को बिलौरी प्राथमिक अस्पताल में रखा गया है. ये घटना पिलर संख्या 38 और 39 के बीच बताई जा रही है.





घटना के बाद इलाके में भारी तनाव की स्थिति है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पीलीभीत पुलिस सीमा पर तैनात हो गई है. सीओ, एसडीएम समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. गोविंदा और उसके दोनों साथी थाना हजारा के रहने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:



बिकरू कांड: प्रतिबंधित हथियार से की गई थी 8 पुलिसवालों की हत्या, पढ़ें- बड़ा खुलासा


जालौन: प्रेम-प्रसंग के चलते युवक को छत से नीचे फेंका, इलाज के दौरान मौत, दो आरोपी गिरफ्तार