महोबा. यूपी के महोबा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में शुक्रवार की शाम एक पहाड़ की खदान में पत्थर गिर गया. पत्थर में दबने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
खदान में काम कर रहे थे दोनों भाई
कबरई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक पांडेय ने बताया कि शुक्रवार शाम पहरा गांव के डिगरा पहाड़ की पत्थर खदान में काम कर रहे दो सगे मजदूर भाइयों के ऊपर भारी पत्थर गिर गया. पत्थर के नीचे दबने से चुन्नीलाल (24) की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका बड़ा भाई मातादीन (40) गंभीर रूप से घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि कई मजदूर पहाड़ में विस्फोट के लिए मशीन से छेद (होल) कर रहे थे, तभी पहाड़ के ऊपरी हिस्से में चल रही जेसीबी मशीन की ठोकर से एक भारी पत्थर सरक कर दोनों भाइयों के ऊपर गिर गया और वे दब गए थे. पांडेय के अनुसार यह खदान एक पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के नाम आवंटित है.
पांडेय ने बताया कि मृत मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का इलाज चल रहा है. एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: