फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद में ट्रक और कार की टक्कर हुई है. सिरसागंज थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया.
ट्रक के अचानक मुड़ने से हुआ हादसा
कार सवार सभी लोग नोएडा से फिरोजाबाद जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर आगे जा ट्रक ने अचानक टर्न ले लिया. जिस वजह से ट्रक के पीछे चल रहे कार चालक ने अचानक ब्रेक मार दिए. ब्रेक मारने के बावजूद उनकी कार ट्रक से जा भिड़ी. टक्कर लगने से कार सवार शख्स की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए. मृतक का नाम सुमित (30) था और वो जालौन का रहने वाला था. वहीं घायलों में अजय, प्रदीप और टिंकू शामिल हैं.
डॉक्टर कर्दम ने बताया कि चार घायल आए थे जिसमें एक की मौत हो चुकी है. तीनों घायलों को फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: