शाहजहांपुर में मामूली विवाद में पथराव और गोलीबारी, एक शख्स की मौत, सात घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पथराव और गोलीबारी की घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मामूली विवाद के बाद रविवार को पथराव और गोलीबारी की घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक यश आनंद ने बताया, ''ये घटना निगोही थानाक्षेत्र के चनौरा गांव में हुई. हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है.'' आनंद ने बताया कि थाना निगोही क्षेत्र के चनौरा गांव में रहने वाले राजपाल की गाय शनिवार को बलवीर के खेत में चली गई थी, जिसे लेकर ये विवाद शुरू हुआ. पुलिस ने उस समय मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों का समझौता करा दिया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार दोपहर बलवीर के समर्थकों ने राजपाल को पीट दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोग जमा हो गए और पथराव शुरू हो गया. दोनों पक्षों ने अवैध असलहों से गोलीबारी भी की.
पुलिस अधीक्षक यश आनंद ने बताया कि, ''गोलीबारी में धीरेंद्र नाम के शख्स की मौत हो गई, जबकि राजपाल और उनकी मां रामबेटी समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना को लेकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: