हाथरस. यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. हाथरस के सासनी इलाके में बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है.


कार सवार बदमाशों ने किया हमला
दिल दहला देने वाला ये मामला नोजरपुर गांव का है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरीश कुमार शर्मा निवासी नोजरपुर आज अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहे थे तभी एक चार पहिया वाहन में चार पांच लोग आए और खेत में आते ही उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.

सूत्रों ने बताया कि गोली लगने से अमरीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि वह हत्यारोपियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः
ह्यूमन इंटेलिजेंस के सहारे मुम्बई पुलिस सर्च कर रही है अंबानी के घर के पास स्कॉर्पियो खड़ा करने वाले शख्स को!


दिल्ली: गलत तरीके से बाइक चला रहे युवक को टोका तो दो भाइयों पर चाकू से वार, एक की मौत