बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में दोघट-पुसार रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां सड़क पर अनियंत्रित होकर स्कूटी गिर गई, जिस पर सवार दो बहनों में से एक की गन्ने से भरे ट्रक के नीचे कुलचने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसो में दूसरी बहन घायल हो गई. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घायल युवती की 25 नवंबर को शादी होने वाली थी. पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


शादी के कार्ड बांटने गईं थी बहनें
दोघट कस्बा निवासी स्वर्गीय ईश्वर का परिवार हाल में बड़ौत शहर में रहता है. ईश्वर की पांच बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि सबसे छोटी बेटी रेनू की 25 नवंबर को शादी होनी है. शादी की तैयारियों के लिए रेनू की बड़ी बहन निक्की भी अपनी ससुराल रमाला से मायके आयी हुई थी. शुक्रवार को रेनू अपनी बहन निक्की के साथ स्कूटी पर दोघट कस्बे में शादी के कार्ड बांटने गई थी. स्कूटी रेनू चला रही थी जबकि निक्की पीछे बैठी हुई थी.


मौके पर हुई मौत
दोनों बहनें दोघट-पुसार रोड पर सनबीन पब्लिक स्कूल पास पहुंची तो गन्ने से भरे ट्रक को ओवरटेक करने लगीं. इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी निक्की ट्रक के पिछले पहिए के नीचे गिर गई जिसके बाद ट्रक ने 30 वर्षीय निक्की को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


फरार हो गया ट्रक चालक
हादसे के दौरान स्कूटी दूसरी दिशा में गिरी और रेनू मामूली रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है. रेनू और निक्की का दोघट कस्बे में ही वीकेटी पब्लिक स्कूल भी है. रेनू की 25 नवंबर को नोली कस्बे में शादी होनी है.



ये भी पढ़ें:



UP में लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में योगी सरकार, कानून मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव


लखनऊ: मुसीबत में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी, सीबीआई ने इस मामले में दर्ज की दो FIR