Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में देर रात हुई फायरिंग, खाना खाने जा रहे छात्र के लगी गोली
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हर्ष फायरिंग के कारण एक छात्र को गोली लगी है. छात्र का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में हो रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कल देर रात हुई फायरिंग में डिनर करने जा रहा एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हर्ष फायरिंग के दौरान एक छात्र को गोली लगी है. सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस और एएमयू प्रशासन पहुंच गया है. घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. फायरिंग करने वाले छात्र मौके से फरार हो गए. घटना थाना सिविल लाइन इलाके के एएमयू कैंपस के एसएस नॉर्थ हास्टल की है.
दरअसल हमले के एक मुकदमे में एएमयू का एक पूर्व छात्र शोएब जेल से रिहा होकर एसएस नॉर्थ हॉस्टल पहुंचा था. शोएब के जमानत पर बाहर आने पर उसके साथियों ने कल रात हर्ष फायरिंग की थी. इस दौरान रेहान नाम का एक छात्र जो डिनर के लिए जा रहा था, उसको गोली लग गई. घायल छात्र रेहान मुरादाबाद के जैतवारा इलाके का रहने वाला है. रेहान के पिता का नाम जाकिर हुसैन है. घायल छात्र एसएस नॉर्थ हॉस्टल में रहता है और डिनर के लिए डाइनिंग हॉल जा रहा था. कुछ लोग वहां हर्ष फायरिंग कर रहे थे. वहीं रेहान को एक गोली पैर में जाकर लगी. रेहान बीए अरेबिक फैकल्टी का छात्र है.
हर्ष फायरिंग में छात्र को लगी गोली
घायल छात्र का कहना है कि वह डाइनिंग हॉल में डिन्नर करने के लिए जा रहा था, इस दौरान उसने कुछ लड़के को देखा जिन्हें वह जानता है, जिसमें कोई जेल से छूटकर आया था. इस दौरान उनके साथ के लड़कों ने हर्ष फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया. उसने बताया कि लोग फायरिंग करते हुए आ रहे थे और वह डिनर के लिए जा रहा था. जिस दौरान अचानक से उसके पैर में ही गोली लग गई.
मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ छात्र
मामले में सीओ राकेश सिसोदिया ने बताया कि एक छात्र के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है. घायल की हालत खतरे से बाहर है. प्रथम दृश्यटया जांच से एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है, जिसके चलते छात्र को गोली लगी है. थाना सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. इसकी जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.