(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायबरेली: ऊंचाहार बिजली संयंत्र में संदिग्ध बांग्लादेशी घुसा, सुरक्षा बलों ने दबोचा
रायबरेली के ऊंचाहार बिजली संयंत्र में एक संदिग्ध के घुसने से अफरा-तफरी का माहौल रहा। सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुये उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया
रायबरेली, एबीपी गंगा। एनटीपीसी के ऊंचाहार बिजली संयत्र में एक संदिग्ध के घुसने से हड़कंप मच गया। हालांकि सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी दिखाते हुये उस पकड़ लिया। संदिग्ध कोयले की रैक के साथ प्लांट के अंदर चला गया था। सुरक्षा बलों ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी बताया जा रहा है।
खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि आतंकी निशाने पर देश के बड़े औद्योगिक संस्थान हैं। इसके बाद ऊंचाहार एनटीपीसी संयंत्र की भी सुरक्षा कड़ी की गई है। समय-समय पर सुरक्षा को लेकर अधिकारी दिशा निर्देश भी दिया करते हैं। इसी दौरान रविवार को इस सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग गई। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। झारखंड से कोयले की आपूर्ति लेकर आई मालगाड़ी के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति संयंत्र क्षेत्र के अंदर घुस गया। मालगाड़ी जब संयंत्र क्षेत्र के कोल हैंडलिग प्लांट के अंदर पहुंची तो रैक में उस व्यक्ति को देखकर लोग दंग रह गए। मौके पर पहुंचे सीआइएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद सीआइएसएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने उसे ऊंचाहार पुलिस को सौंप दिया।