प्रयागराज,मोहम्मद मोइन। संगम नगरी प्रयागराज में आज लॉक डाउन का पांचवां दिन है। आज पांचवें दिन भी लॉक डाउन का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। प्रमुख सड़कों और चौराहों पर तो सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन रिहाइशी बस्तियों और कालोनियों में आज भी खासी चहल पहल देखने को मिल रही है। हालांकि पुलिस आज ज़्यादा सख्ती बरत रही है। पुलिस के बड़े अफसरान आज भी खुद ही सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाले हुए हैं।
प्रयागराज में 183 जगहों पर बैरीकेडिंग कर सड़क पर निकलने वालों की चेकिंग की जा रही है। यहां अब तक तीन सौ से ज़्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पांचवें दिन तक दस हज़ार से ज़्यादा लोगों की चेकिंग की गई है और एक हज़ार के करीब वाहनों का चालान किया गया है। तमाम वाहनों को सीज़ किया गया है और आधा दर्जन लोगों की अलग अलग धाराओं में गिरफ्तारी भी की गई है। ओवर रेटिंग में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है तो एमआईएम के एक नेता को अफवाह फैलाने के आरोप में जेल भेजा गया है।
प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मुताबिक़ लॉक डाउन के दौरान लोगों को ज़रूरी सामान मुहैया कराए जाने के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं, लेकिन बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के साथ कड़ाई की जा रही है। उनके मुताबिक पुलिस की टीमें जरूरतमंदों को खाना भी मुहैया करा रही हैं। उन्होंने शहर के लोगों से लॉक डाउन का सख्ती से पालन किये जाने की अपील की है।