एक्सप्लोरर
Advertisement
UP: औरैया में एक महिला में निकली कोरोना पॉजिटिव, राज्य में आंकड़ा 6 हजार के करीब
औरैया में सूरत से लौटे एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद पूरे इलाके के सील कर रेड जोन घोषित कर दिया गया है.
औरैया: यूपी के औरैया नगर के पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों के बीच दहशत पैदा हो गई है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर के बनारसी दास इलाके को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया है. 18 मई को बनारसी दास का एक व्यक्ति सूरत से आया था, जो बीमार था. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. बाहर से आने के कारण सतकर्ता दिखाई गई. अधिकारियों ने मृतक का कोरोना टेस्ट कराया, तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव निकली, लेकिन जब उसकी पत्नी की जांच कराई गई, तो उसमें कोरोना की पुष्टि हुई. जिससे सबके होश उड़ गए.
औरैया में एक महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
एहतियात के तौर पर जिस मोहल्ले में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है, उसे रेड जोन में घोषित कर दिया गया और सभी सीमाओं को सील कर दिया गया. जहां पर किसी को भी आने या जाने की इजाजत नहीं है. सभी जरूरत की चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी. वहीं, महिला कितने और लोगों के संपर्क में आई, इसकी जांच कराई जा रही है.
यूपी में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5862 हुआ
गौरतलब है कि प्रवासियों की घर वापसी ने कोरोना के संकट को और गहरा कर दिया है. यूपी में जितने भी नए मामले सामने आ रहे हैं, उसमें ज्यादातर केस प्रवासियों से जुड़े हुए हैं. लगातार राज्य में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब आंकड़ा बढ़कर 5862 हो गया है. प्रदेश में अब भी 2332 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि 3335 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं. वहीं, 152 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement