Vaccination in UP: कोरोना टीकाकरण का एक साल पूरा हो गया है. कोरोना वैक्सीनेशन की शूरूआत साल 2021 में 16 जनवरी से की गई थी. इसी दिन से पूरे भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन लगाकर जंग की शुरूआत की गई थी. भारत में पिछले एक साल में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए तेजी से पूरे देश में वैकेसीनेशन लगाया गया और लोगों को वैक्सीनेट किया गया. पूरे देश में अबतक लगभग 156 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं बात भारत के सबसे बड़े राज्य यूपी में अब तक 22 करोड़ से भी अधिक लोगों को कोविड टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है.
यूपी वैक्सीनेशन में रहा टॉप
देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में वैक्सीनेशन की रफ्तार अबतक अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे तेज रहा है. यहां वैक्सीनेशन के एक साल पूरे होने तक 22,59,26,829 टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में एक साल में 14,33,14,725 को पहली खुराक और 8.67 करोड़ से अधिक का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं राज्य में 3 जनवरी से शुरू हुए बच्चों के लिए वैक्सीनेशन में यूपी में 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के 5,137,027 बच्चों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
30 जिलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा को मिली पहली खुराक
कोरोना वैक्सीनेशन में यूपी सबसे तेज रहा है. राज्य के अबतक 30 जिलों में 95 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं राज्य के छह जिलों लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मैनपुरी और इटावा में 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.
आपको बता दें कि देश में अब तक 156.37 करोड़ से अधिक टीकाकरण हो चुका है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ये जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: