गाजियाबाद: खुले नाले में गिरने से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गाजियाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई। जब एक मासूम खेलते हुये खुले नाले में जा गिरा जिसके चलते उसकी मौत हो गई। परिवारवालों ने आरोप लगाया कि कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद के थाना मसूरी के उस्मान कॉलोनी स्थित कुरेशियान कब्रिस्तान के पास खुले हुए नाले में एक डेढ़ वर्षीय मासूम के गिरने से उसकी मौत हो गई। जब इस मामले की सूचना परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। साथ ही आसपास के स्थानीय लोगों में भी गमगीन माहौल हो गया।
डासना की उस्मान कॉलोनी स्थित कुरेशियान कब्रिस्तान के सामने बने खुले हुए नाले में खेलते हुए डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा जिसान पुत्र दिन मोहम्मद गिर गया। परिजनों का आरोप है कि खुले हुए नाला होने की वजह से अक्सर बच्चे इसमें गिरकर घायल हो जाते हैं, और ऐसा ही हुआ। खेलते हुए बच्चा गिर गया और परिजनों को पता ही ना चला। जब उसकी काफी तलाश की गई तो बच्चा नहीं मिल रहा था। इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि बच्चा नाले में है। जिसकी तलाश की गई तो बच्चा नाले से बरामद किया।
जब तक बच्चा नाले से निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। नाले से मासूम को निकालकर डॉक्टर को दिखाया गया डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया। खुले नाले की वजह से बच्चे इस में गिरकर घायल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने ग्रामप्रधान पर आरोप भी लगाया की बहुत बड़ी कमी है कि नाली की सफाई नहीं की जाती है। इस ढकने के लिये कोई प्रयास भी नहीं किया जाता।