Onion Price in UP/Uttarakhand: नवरात्रि के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अचानक प्याज (Onion Price) की कीमतों में तेजी से उछाल आया है. कुछ दिन पहले तक 20 रुपये से 30 प्रति किलो बिक रही प्याज के दाम अचानक 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. त्योहार के सीजन में प्याज के दाम में हुई अचानक बढ़ोतरी की वजह से रसोई का बजट बिगड़ने लगा है.
यूपी उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में अचानक प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी आई है, यूपी में जहां प्याज की कीमतें 65-90 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई हैं तो उत्तराखंड का हाल भी अलग नहीं है. यहां पर भी 80 रूपये से लेकर 90 रूपये तक अचानक बड़े प्याज के दाम में उछाल आया है.
यूपी के प्रमुख शहरों में प्याज के दाम
यूपी के प्रमुख शहरों की बात करें तो 29 अक्टूबर को वाराणसी के पहड़िया, भोजूबीर और काशी विद्यापीठ मंडी में आज प्याज़ का दाम 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. वहीं मंडी के बाहर बाजारों में ठेले पर प्याज 80 से 90 रुपये प्रति किग्रा बिक रही है. वहीं चंदौली की सब्जी मंडियों में प्याज 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम बिग रही है. गाज़ीपुर में प्याज 75-80 रुपये प्रति किग्रा,प्रयागराज में 65-75 रुपये प्रति किग्रा और जौनपुर में प्याज 65-70 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई है.
उत्तराखंड में प्याज के दाम
इसी तरह से उत्तराखंड के गढ़वाल और देहरादून जैसे बड़े शहर में भी प्याज 80 से 100 रुपये तक बेची जा रही है. कुमाऊं क्षेत्र में प्याज दो कैटेगरी में बेची जा रही है, छोटी प्याज का रेट 70-80 रुपये तक तक लिया जा रहा है तो वहीं बड़े साइज की प्याज के दाम 90-100 तक बेची जा रही है
प्याज के अचानक बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार पर निशाना साधा है, उनका कहना है कि प्याज के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं. इसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने पेज से एक फोटो भी जारी किया है जिसमें प्याज का दाम ₹90 दिखाया गया है.