नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को भांपते हुये दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन (शहरबंद) का ऐलान कर दिया है। हालांकि सरकार ने दावा किया है कि जरूरी चीजों की कमी नहीं की जाएगा। इस बीच ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने दिल्ली में अपनी सेवाएं कुछ समय के लिये निलंबित कर दी हैं। घर के सामान से लेकर सब्जी-दूध तक उपलब्ध कराने वाली अमेजन दिल्ली की तालाबंदी में मजबूर हैं। कंपनी ने खाने-पीने, पैंट्री से जुड़ी सेवाओं को फिलहाल के लिये बंद कर रहा है। कंपनी की साइट पर सामान लेने के लिये ऑर्डर करने पर एक मैसेज सामने आ रहा है।



अमेजन के मुताबिक तालाबंदी के चलते कई जगह आने-जाने में दिक्कत आ रही है और ये आसामान्य परिस्थितियां हैं, जिसके चलते कुछ सेवाओं को रोकना पड़ रहा है। इसके अलावा कंपनी ने इस असुविधा के लिये खेद भी प्रकट किया है। अपने ग्राहकों को अमेजन दो तरह की सर्विस देता है। अमेजन प्राइम जो घरेलू उपयोग में आनेवाले सामान को उपलब्ध कराता है, वहीं दो घंटे में फल-सब्जी घर पर भेजने का दावा करने वाली अमेजन फ्रेश ने भी असमर्थता जताई है।


चूंकि दिल्ली राज्य की सभी सीमाएं सील हैं और बाहर से आनेवालों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। अमेजन के मुताबिक आपूर्ति बढ़ने की वजह से उनके पास स्टॉक की कमी है, जिसके चलते कुछ सेवाओं को रोकना पड़ रहा है। इसके अलावा कंपनी ने इस असुविधा के लिये खेद भी प्रकट किया है।



आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान किया है। रविवार को उन्होंने दिल्ली के एलजी अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस में कई दिशा-निर्देश जारी किये थे। इसके मुताबिक सभी बाजार बंद रहेंगे। होटल,मॉल्स..मल्टीप्लेक्स के मुताबिक सभी 31 मार्च तक के लिये बंद हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट से टेकअवे और होम डिलिवरी जारी रहेगी।


ऑन लाइन सामान उपलब्ध कराने वाली अमेजन कंपनी के हाथ खड़े करने से आवश्यक चीजों की आपूर्ति पर बड़ा असर पड़ेगा। क्योंकि फुटकर व थोक बाजार की दूकानें बंद हैं, ऐसे में ऑनलाइन सामान मंगाने वालों के लिये समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।