UP News: ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. अयोध्या के साधु-संतों ने मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए 'गेम जिहाद' बताया है. गाजियाबाद में खुलासे के बाद यूपी और केंद्र सरकार की एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. साधु-संतों ने सरकार से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि समाज को भी सतर्क रहने की जरूरत है. हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ( Raju Das) ने आरोप लगाया कि पूरे देश में धर्मांतरण का खेल चल रहा है. अब तक लव जिहाद और धर्मांतरण का धंधा चल रहा था. अब गेम जिहाद शुरू हो गया है. गेम के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने समाज से सतर्क होने की अपील की.


राजू दास ने गेम जिहाद की गहराई से जांच करने की मांग की. उन्होंने बताया कि कुछ लोग पकड़े गए हैं. बाकी अन्य भी पकड़े जाएंगे. मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले. तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि धर्मांतरण रोकने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. लेकिन धर्मांतरण रुक नहीं रहा है. धर्म परिवर्तन के लिए अलग-अलग तरीके अपनाये जा रहे हैं. अभी गाजियाबाद में गेम जेहाद का मामला सामने आया है. ऑनलाइन धर्मांतरण एक मौलवी कर रहा था.


संतों ने समाज से की सतर्क रहने की अपील
गेम खेलने के दौरान बच्चों को ऑप्शन आता था. प्लेयर्स को गेम जीतने के लिए कुरान की आयतें पढ़नी पड़ती थीं. बच्चों को ब्रेनवॉश कर दिया जाता था. ऑनलाइन गेम से प्रभावित बच्चे मस्जिद जाना शुरू कर देते थे. परमहंस आचार्य ने बहुसंख्यक समाज के साथ बहुत बड़ी साजिश बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को और अधिक सख्त होना पड़ेगा. समाज को भी सतर्क रहना पड़ेगा. बच्चों को कुरान की आयतें पढ़ाई जाती हैं. मुस्लिम धर्म में लाने का प्रयास किया जाता है.


महामंडलेश्वर अयोध्या आशुतोष दास ने कहा कि वीडियो गेम के माध्यम से धर्म परिवर्तन हो रहा है. वीडियो गेम छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं. वीडियो गेम के प्लेयर्स को कुरान की आयतें पढ़ने को कहा जाता है. उनको वीडियो गेम जिताने का भरोसा दिया जाता है. देश में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा हो, जिस देश में काशी कॉरिडोर का निर्माण हुआ हो उस देश में आज धर्म परिवर्तन हो रहा है. मैं योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करूंगा कि मुद्दे पर विचार करना बहुत जरूरी है. वरना सनातन धर्म संकट में पड़ जाएगा. 


छह साल की अनुप्रिया यादव बनी दुनिया की नंबर वन शतरंज खिलाड़ी, वर्ल्ड रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान